Friday 2 February 2018

क-क् वाले शब्द

क्या,
कब,
क्यूँ,
कैसे,
किधर,
कहाँ,
कौन ????

कौन है भला
कहाँ से आया
किधर को ले जाएगा
कैसे तलाशूँ उसको
क्यूँ हो रहा ये जो भी है
कब तक चलेगा ऐसा
क्या है ये आखिर
ये क-क् वाले शब्द
भी बड़े अजीब होते हैं

जाने कहाँ छुप कर
हमें बेतहाशा शहर के
हर कोने तक भगाते हैं
और खुद उस चमड़े के
रईस से सोफे पर बैठ
कहकहे लगाते हैं
ये क-क् वाले शब्द
भी बड़े अजीब होते हैं

जो अपने अंदर सवालों
का जत्था भर लाते हैं
और फिर मंच पर विराज
कठपुतलियों के माफ़िक़
नचाते है बस हमको
कभी दाईं ओर
तो कभी बाईं ओर
ये क-क् वाले शब्द
भी बड़े अजीब होते हैं 

No comments:

Post a Comment