Thursday, 18 January 2018

कुछ बात करनी है

मुझे कुछ बात करनी है
पता नहीं क्या कहूंगा 
वो तो नहीं सोचा है 
पर तुमसे मिलना है
थोड़ी देर ही सही 
कुछ कहना है सिर्फ  
कुछ न कुछ छोटा सा बस 
मुझे कुछ बात करनी है

अगर कहने को कुछ ना हुआ 
तो थोड़ी देर बस खामोशी से 
तुम्हारे साथ चलना है 
गर वो भी नहीं सही तो 
साथ बैठ रहना तुम 
चंद पलों के लिए बस 
तुमको तक लेंगे चुपचाप 
पता नहीं क्या क्यूँ, 
पर मुझे कुछ बात करनी है

अरसा हो गया मुझे 
जाने कब आखिरी बार 
बात की थी मैंने,
कोई तो इधर आओ,
कुछ नहीं तो तुम ही कह लेना,
मैं कम से कम सुन लूंगा
फिर तुम्हें सुनने का
नाटक करने के बहाने, मैं भी 
चुपके से बीच में कुछ कह लूंगा, 
मैं भी ऐसे कुछ बात कर लूंगा
मुझे तो बस कुछ बात करनी है

No comments:

Post a Comment